Viva Educational Trust

Good luck with the grand procession on the auspicious occasion of consecration of the fully constructed temple of Shri Prabhu Ram Ji in Ayodhya after 500 years.

After 500 years, the installation and consecration of the idol of Shri Ram Lala in the fully constructed temple of Lord Shri Ram in Ayodhya will be completed on 22 January 2024.
To commemorate this, village Arthala councilor Manoj Pal and his entire team Deepak Raghav, Vineet Chaudhary, Bunty, Deepak Mandal, Deepak Pal, Ravi Dutt Nivesh, together organized a Shobha Yatra of Lord Shri Ram Ji on 21 January 2024. This yatra was organized in the village. Starting from Chitrakoot in Arthala, passing through Sanjay Colony, Dabas Road, Khara Kuan, Meetha Kuan, it ended at the temple of Lord Shri Ram situated in Ramnagar.

Viva Owner Award was given to the artists performing in this Shobha Yatra conducted by Viva Educational Trust, in which Viva Owner Award was presided over by Chetna Gulati and Pramod Kumar, Director of Viva Educational Trust, Prabhu Shri Ram acted by Rishabh Giri, Prabhu Laxman Ji. Hrithik Giri’s performance, Anurag Sharma’s performance of Lord Shri Hanuman and Saloni Gupta’s performance of Mata Sita were honored with certificates and trophies. Along with this, Village Councilor Manoj Pal and his team were honored with trophy and certificate.
Pramod Kumar informed by Viva that the person in the society who does any encouraging work, brave work, serving each other, without any selfishness for his society and country, then such a person is honored with Viva Owner Award. goes. If you or anyone around you is such a respected person then contact us.

 

अयोध्या में 500 वर्ष बाद श्री प्रभु राम जी के पूर्ण निर्माण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर  भव्य शोभा यात्रा का सौभाग्य ।

 

अयोध्या में 500 वर्ष के बाद प्रभु श्री राम के पूर्ण निर्माण मंदिर मे श्री राम लला की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपूर्ण होगी ।

इसके उपलक्ष्य में ग्राम अर्थला के पार्षद मनोज पाल एवं उनकी समस्त टीम दीपक राघव, विनीत चौधरी, बंटी, दीपक मंडल, दीपक पाल, रवि दत्त निवेश, ने मिलकर 21 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया यह यात्रा ग्राम अर्थला के चित्रकूट से चलकर संजय कॉलोनी,  डबास रोड, खारा कुआं, मीठा कुआं, से होकर रामनगर में स्थित प्रभु श्री राम के मंदिर पर समाप्त हुई ।

 

इस शोभा यात्रा में अभिनय करने वाले कलाकारों को वीवा ओनर अवार्ड संचालित वीवा एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा किया गया, इसमें वीवा ओनर अवार्ड के अध्यक्षता चेतना गुलाटी एवं वीवा एजुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर प्रमोद कुमार वीवा द्वारा बने प्रभु श्री राम का अभिनय  ऋषभ गिरी, प्रभु लक्ष्मण जी का अभिनय ऋतिक गिरी,  भगवान श्री हनुमान का अभिनय अनुराग शर्मा एवं माता सीता का अभिनय सलोनी गुप्ता को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ-साथ ग्राम पार्षद मनोज पाल एवं उनकी टीम को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया

प्रमोद कुमार वीवा द्वारा अवगत कराया गया कि समाज में जो व्यक्ति अपने समाज एवं देश के लिए कोई प्रोत्साहित कार्य, बहादुरी का काम, एक दूसरे की सेवा करना, बिना किसी स्वार्थ के किया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति को वीवा ओनर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जाता है। अगर  आप या आपके आसपास कोई भी इस तरह का सम्मानित व्यक्ति हो तो हमसे संपर्क करें।

 

 

Solverwp- WordPress Theme and Plugin